कलेक्टर को ढोर कहने वालीं पूर्व विधायक रामबाई को सजा

दमोह। जिले की पथरिया सीट से पूर्व विधायक रामबाई को दो मामलों में 3-3 महीने की अलग-अलग सजा सुनाई गई है। फैसला बुधवार को जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया। पहला मामला दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा-आंखें फूट गईं क्या, कलेक्टर हो कि ढोर? उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया था। यह मामला कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य के साथ अभद्रता से जुड़ा है। वहीं, दूसरा मामला बिजली विभाग के कर्मचारी से अभद्रता का है। इसमें पूर्व विधायक रामबाई के साथ उनके 5 साथियों को भी कोर्ट ने सजा सुनाई है।

Exit mobile version