पत्र में गांधीनगर को 8 लेन और आशाराम चौराहे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड निर्माण की मांग भी शामिल
15 लाख आबादी को मिलेगा लाभ, AIIMS ओर आद्योगिक क्षेत्र भी एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे
भोपाल । विधायक रामेश्वर शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आयोध्या बायपास को वाया जम्बूरी कटारा एलिवेटेड के माध्यम से भोपाल बायपास तक जोड़ने की मांग की है विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अयोध्या बायपास को सिक्स लेन किया जा रहा है निश्चित रूप से यह बहुत ही जरूरी था यह भोपाल के लिए बड़ी सौगात है। परन्तु इस आयोध्या बायपास को जम्बूरी मैदान होते हुए कटारा से भोपाल बायपास से जोड़ने पर इसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाएगी । जिससे सीधे तौर पर कटारा, कोलार, बाबड़िया, नर्मदापुरम रोड की दर्जनो कॉलोनी, मंडीदीप आदि क्षेत्र की लगभग 15 लाख आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी । साथ ही इसी मार्ग के दूसरे छोर आशाराम चौराहा से राजा भोज विमान तल तक एलिवेटेड का निर्माण व इस एलिवेटेड के नीचे गांधीनगर क्षेत्र में कम से कम 8 लेन का निर्माण कराया जाना भी जरूरी है । श्री शर्मा ने कहा कि अयोध्या बायपास के सिक्स लेन होने के बाद आशाराम चौराहे पर राजगढ़ भोपाल फ्लाईओवर के नीचे जाम की स्थिति निर्मित होगी । इसलिए यहां एलिवेटेड बनाना आवश्यक है । गौरतलब है कि अयोध्या बायपास NH -46 खण्ड को 6 लेन किया जा रहा है जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास 30 जनवरी 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा भोपाल के लाल परेड में किया गया।
एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा नया भोपाल, AIIMS, आद्योगिक क्षेत्र बगरोदा-मंडीदीप
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आयोध्या बायपास को वाया जंबूरी कटारा के माध्यम से भोपाल बायपास को जोड़े जाने से भोपाल शहर की आधे से अधिक आबादी सीधे तौर पर राजा भोज एयरपोर्ट से जुड़ जाएगी साथ ही बगरोदा मंडीदीप जैसे बड़े आद्योगिक क्षेत्र, AIIMS संस्थान भी एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे । जिससे भोपाल शहर के अंदर ट्रैफिक दवाब कई गुना कम होगा । जिससे समय और ईंधन की बचत होगी ।
जम्बूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रमो से होने वाली असुविधा समाप्त होगी
गौरतलब है कि भोपाल में प्रदेश स्तरीय आयोजनों के लिए केवल एक मात्र जम्बूरी मैदान ही है यहां वर्ष भर राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक कोई न कोई आयोजन होते ही रहते है निश्चित रूप से इन आयोजनों के दौरान स्थानीय रहवासियों एवं आयोजन में सम्मिलित होने वाले नागरिकों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है । अयोध्या बायपास से जम्बूरी मैदान की सीधे कनेक्टिविटी से इस असुविधा से बचा जा सकेगा । साथ ही जम्बूरी मैदान की एयरपोर्ट एवं स्टेट हेंगर की सीधी कनेक्टिविटी भी हो जाएगी ।