National News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात इसलिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि एनडीए के साथ हाथ मिलाने के बाद यह नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात है।
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। इस दौरान यह बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बिहार की राजनीति को लेकर चर्चा की व विकास के मुद्दे पर भी बात की है।
बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद इसको विधानसभा में साबित भी करना है। 12 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इसमें एनडीए की सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस बारे में भी चर्चा की होगी। नीतीश कुमार गुरुवार को वापस पटना आएंगे।