Home Madhya Pradesh CHHINDWARA LOKSABHA: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव...

CHHINDWARA LOKSABHA: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लडेंगे?

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा की जिन छह संसदीय सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई, उनमें उन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भो लोकसभा चुनाव लड़ाने पर चर्चा हुई। कहा गया कि कांग्रेस का गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा का परचम फहराने के लिए चौहान को प्रत्याशी बताया जाए। जबलपुर से राकेश सिंह, दमोह से प्रहलाद पटेल, सीधी से रीति पाठक, ग्वालियर-चंबल ससे नरेंद्र सिंह तोमर व विष्णुदत्त शर्मा का नाम सूची में शामिल किया गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा के प्रत्याशियों के जिन नामों पर विचार किया गया, उनमें जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नू, विनोद गोटिया, प्रशांत सिंह शामिल हैं। सीधी से कांतिदेव सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र मिश्रा और शरदेंदु तिवारी का नाम पैनल में रखा गया है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर दमोह से राहुल राहुल लोधी, ऋषि लोधी, जयंत मलैया और जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के नाम भी सुझाए गए हैं। छिंदवाड़ा से बंटी साहू, नथ्थन शाह, मोनिका बट्टी, उत्तम ठाकुर और मुरैना से डा नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया के नाम पर विचार हुआ। होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह के अलावा कमल पटेल, डॉ राजेश शर्मा, माया नारौलिया के नाम पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव के साथ ही भाजपा राज्यसभा चुनाव की भी तैयार कर रही है। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में हरदा हादसे में दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक के तय एजेंडा पर पर चर्चा शुरू हुई। राज्य सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ। मध्य प्रदेश से दो अप्रैल 2024 को पांच राज्य सभा सीटें रिक्त हो रही न हैं। इनमें भाजपा से अजय प्रताप ही सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश सोनी और डा. एल मुरूगन सदस्य हैं। जबकि कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 230 से सदस्यीय विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य भेज पाएगी।

Exit mobile version