Home News Update ट्विटर पर विराट कोहली ने छुआ 50M फॉलोअर्स का आंकड़ा

ट्विटर पर विराट कोहली ने छुआ 50M फॉलोअर्स का आंकड़ा

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. पूर्व कप्‍तान के पास ट्विटर पर अब 50 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं. वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके पास इस माइक्रो-ब्‍लॉगिंग साइट पर 50 मिलियन फॉलोअर हैं. वो भारत में तीसरे सबसे ज्‍यादा ट्विटर फॉलोअर वाली शख्‍सियत हैं. पहले स्‍थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आता है. इसके बाद दूसरे स्‍थान पर पीएमओ इंडिया का आधिकारिक हैंडल है. इंस्‍टाग्राम की बात की जाए तो विराट कोहली भारत की सबसे ज्‍यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी हैं. इस प्‍लेटफॉर्म पर विराट के पास 211 मिलियन फॉलोअर हैं

विराट कोहली ने हाल ही में एशिया कप 2022 के माध्‍यम से अपनी फॉर्म वापस पाई है. एशिया कप के दौरान विराट ने पांच मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी आए. सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट मोहम्‍मद रिजवान के बाद दूसरे स्‍थान पर रहे, अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान पूर्व कप्‍तान ने शतक भी जड़ा. अपने 71वें अंतरराष्‍ट्रीय शतक के लिए विराट को 1020 दिन लंबा इंतजार करना पड़ा

चयनकर्ताओं ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल जैसे युवाओं को जगह दी गई है. सुनील गावस्‍कर ने इच्‍छा जताई है कि वर्ल्‍ड कप के दौरान विराट से ओपनिंग कराई जाए. अफगानिस्‍तान के खिलाफ शतक भी विराट ने ओपनिंग करते हुए ही लगाया था. उक्‍त मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था.

Exit mobile version