Home Business News Stock Market Closing: बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से शेयर बाजार में लौटी...

Stock Market Closing: बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से शेयर बाजार में लौटी रौनक, 480 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

stock market regained

 

Stock Market Closing: पिछले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट देखने को बाद मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत लेकर आया. बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में जोरदार तेजी रही. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 483 अंकों के उछाल के साथ 71,555 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127 अंकों की तेजी के साथ 21,743 अंकों पर बंद हुआ है.

मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल

आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 380.80 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 378.85 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि आज के सत्र में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू में 2 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 71,555.19 71,662.74 70,924.30 0.68%
BSE SmallCap 44,284.48 44,330.69 43,200.02 0.18%
India VIX 15.81 16.57 15.75 -1.59%
NIFTY Midcap 100 47,835.65 47,908.20 46,943.25 0.34%
NIFTY Smallcap 100 15,643.75 15,664.90 15,225.85 0.17%
NIfty smallcap 50 7,315.20 7,328.70 7,088.90 0.56%
Nifty 100 22,181.60 22,196.85 21,934.80 0.63%
Nifty 200 11,983.85 11,992.20 11,836.40 0.59%
Nifty 50 21,743.25 21,766.80 21,543.35 0.59%

सेक्टर का हाल

आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई जिसके चलते बैंक निफ्टी 620 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है जबकि कमोडिटी, मीडिया, मेटल्स स्टॉक्स में गिरावट रही है. आज के सत्र में मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में भी खरीदारी रही जिसके दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 गिरकर बंद हुए जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए.

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स

आज के सत्र में आईसीआईसीआई बैंक 2.46 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.30 फीसदी, विप्रो 2.14 फीसदी, एनटीपीसी 1.85 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 1.03 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.85 फीसदी, टाइटन 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Exit mobile version