Home Kolar News बसंत पंचमी के अवसर पर मोची समाज के लोगों का हुआ सम्मान

बसंत पंचमी के अवसर पर मोची समाज के लोगों का हुआ सम्मान

भोपाल। शहर में अधिकांश समाज के लोग अपने काम की कला को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मोची समाज के लोग आज भी पुरानी व्यवस्थाओं के हिसाब से काम कर रहे हैं। बसंत पंचमी के उपलक्ष में बुधवार को कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी में दो दर्जन से अधिक मोची समाज के बंधुओं का पांव पखारकर चरण पादुका पहनाकर सम्मान किया गया।

Kolar road bhopalयह सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर परिषद सदस्य, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र यति के नेतृत्व में किया गया साथ ही कोलार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह जी, चेतन जुमनानी ,अखिलेश शुक्ला , पार्थ पाटीदार, राजीव दीक्षित, सरदार सिंह सहित रहवासी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी मोची बंधुओं को उनके कामकाज में उपयोग होने वाली सामागी की पूरी किट प्रदान की गई, ताकि मोची बंधु स्वरोजगार योजना के तहत अपने कामकाज को आगे बढ़ाएं और समाज में बेहतर स्थान से खड़े हो सके। सभी बंधुओ को एमआईएससी सदस्य रविंद्र यति के द्वारा यह भेंट प्रदान की गई।

Exit mobile version