Home Business News India GDP Q3 Data: देश की अर्थव्यवस्था ने दिखाई शानदार तेजी, तीसरी...

India GDP Q3 Data: देश की अर्थव्यवस्था ने दिखाई शानदार तेजी, तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही जीडीपी

 

India GDP Q3 Data: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के दौरान फीसदी के दर से देश मे आर्थिक विकास किया है. तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी फीसदी रही है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई – सितंबर में 7.6 फीसदी रही थी. बीते वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में जीडीपी 4.4 फीसदी रही थी. सांख्यिकी मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी का दूसरा एडवांस अनुमान भी जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर यानि जीडीपी 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है जो कि 2022-23 में 7 फीसदी रहा था.

भारतीय अर्थव्यवस्था फॉस्ट लेन में!

सांख्यिकी मंत्रालय के एनएसओ ( National Statistical Office) ने वित्त वर्ष 2023-24 के अक्टूबर – दिसंबर तिमाही का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.4 फीसदी का ग्रोथ रेट दिखाया है. वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान 40.35 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 43.72 लाख करोड़ रुपये रहा है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट 11.6 फीसदी और कंट्रक्शन सेक्टर का ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहा है जिसके जीडीपी 8.4 फीसदी रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 का दूसरा एडवांस अनुमान जारी करते हुए एनएसओ ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि 2022-23 में 7 फीसदी रही थी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के डेटा के मुताबिक रियल जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष में 172.90 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो 2022-23 में 160.71 लाख करोड़ रुपये रहा था.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने भरा जोश

NSO की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 – 24 की तीसरी में कृषि क्षेत्र का विकास दर 3.8 फीसदी रहा है जो 2022-23 की तीसरी तिमाही में 6.7 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट 10.6 फीसदी रहा है जो बीते वर्ष की तीसरी तिमाही में -0.2 फीसदी रहा था. कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ग्रोथ रेट 10.4 फीसदी रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 15.5 फीसदी रहा था. ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जड़ी सेवाओं का ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रहा जो पहले 15.1 फीसदी रहा था. फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज का ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहा जो बीते वर्ष समान तिमाही में 15.4 फीसदी रहा था. इलेक्ट्रिसिटी, गैस और वॉटर सप्लाई और दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज का ग्रोथ रेट मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4.1 फीसदी रहा है जो बीते वर्ष समान अवधि में भी 4.1 फीसदी रहा था.

Exit mobile version