Bhopal News: मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन में लगी आग, सवाल उठ रहा है जरूरी दस्तावेज तो नहीं जले

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में शनिवार सुबह आग लग गई। आग वल्लभ भवन में लगी है। यहां सरकारी कामों से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए है। आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर अमला मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग तीसरी मंजिल पर लगी है। घटना को देखते हुए फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे मौके पर मौजूद हैं। महापौर मालती राय भी पंहुची।

राजधानी के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है. घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी. मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो…मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी

Exit mobile version