Bhopal Sports News: भोपाल की सौम्या त‍िवारी सेंट्रल जोन टीम में शामिल

 

 

Sports News: भोपाल। पुणे में आयोजित होने जा रहे (मल्टी डेज) सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अरेरा क्रिकेट अकादमी की सौम्या तिवारी का चयन सेंट्रल जोन टीम के लिए हुआ है। ऑल इंडिया इंटर जोन टूर्नामेंट पुणे में 28 मार्च से खेला जाएगा। सौम्या तिवारी मध्य प्रदेश की सीनियर महिला टीम से खेल रही थी। सौम्या पहली बार सेंट्रल जोन मल्टी डेज के लिए चयनित हुई है। उल्लेखनीय है कि अंडर 19 गर्ल्स इंडिया टीम से विश्व कप विजेता टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं और अंडर 19 गर्ल्स चैलेंजर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के इंडिया टूर में उपकप्तान भी रहीं। सौम्या तिवारी अरेरा क्रिकेट अकादमी में शुरू से लेकर अभी तक प्रशिक्षण ले रही हैं।

जनवरी में आयोजित हुए सीनियर महिला एक दिवसीय ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक व दो अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद अंडर 23 टी 20 में 6 पारियों में जिसमे 26 चौके की मदद से 268 रन बनाए। सौम्या को अरेरा अकादमी के मुख्य कोच सुरेश चेनानी व हेमंत कपूर ने बधाईयां दी है।

Exit mobile version