Home News Update मोदी-पुतिन मुलाकात में दिखा दोस्ताना माहौल

मोदी-पुतिन मुलाकात में दिखा दोस्ताना माहौल

 

 

समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की। दोनों के बीच आपसी सहयोग के अलावा यूक्रेन युद्ध और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। खास बात ये रही कि माहौल काफी दोस्ताना रहा। पुतिन ने पीएम मोदी को बिना ‘हैप्पी बर्थडे’ बोले जन्मदिन की शुभकामना भी दी। पीएम मोदी ने इस बातचीत के बारे में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमें व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने का अवसर मिला। हमने अन्य द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। आपको बता दें कि इस साल फरवरी में यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।

Exit mobile version