Home Vastu Dharam आदर्श आचार संहिता: श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था...

आदर्श आचार संहिता: श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था पर रोक

arranging darshan

मप्र समाचार 

 

उज्जैन 

देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्मआरती अनुमति और प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था पर रोक लग गई है। ऐसे में अब सामान्य दर्शनार्थियों को फायदा मिलेगा। बता दे कि लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ने शनिवार को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया था। इसके बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी आचार संहिता का पालन शुरू हो गया है।

मंदिर समिति ने लिफाफे लेना बंद किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रोटोकॉल के लिए आने वाले अतिथियों के नाम लेना बंद कर दिए हैं। वहीं, राजनीतिक आधार पर भस्म आरती की अनुमति भी जारी नहीं होगी। यदि यह सुविधा जारी रखते हैं तो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसिलिए मंदिर समिति ने यह व्यवस्था बंद कर दी है।

Exit mobile version