कोलार थाने में हुई नगर सुरक्षा को लेकर बैठक

भोपाल, गुरुवार को थाना कोलार परिसर भोपाल में शान्ति समिति एंव नगर सुरक्षा समिति की मीटिंग रमजान, ईद, होली, रंगपंचमी त्यौहारों लेकर की गई।बैठक में सभी वर्ग के लोग शान्तिपूर्ण तरीकें से त्यौहार मनाए । मीटिंग की अध्यक्षता ACP अंजली रघुवंशी ने की तथा संचालन नगर सुरक्षा समिति के संयोजक महेश चन्द्र भटनागर ने किया तथा आभार व्यक्त SI पी.एस.कटियार ने किया।

होली पर इन बिंदुओं का रखें ध्यान

(1) शराब पीकर हुडदंग न करें।

(2) जबरन चदां वसूल न करें
(3) बिजली के तार के नीचे होली न जलाए
(4) जोर शोर से डीजे न बजाए

(5) समय से होली जलाए
(6) जबरन किसी पर रगं न डालें।

(7) पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।शान्तिपूर्ण त्योहार मनाएं। पुलिस प्रशासन एंव नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की पूरे कोलार क्षेत्र पर पैनी नजर रहेगी।

Exit mobile version