MP Lok Sabha Election: बसपा ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बालघाट से कंकर मुंजारे को दिया टिकट

BSP declared candidates

BSP Candidate List:  बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बालाघाट से कंकर मुंजारे को प्रत्याशी बनाया गया है, इसके पहले वे कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे और नहीं मिलने पर बसपा में शामिल हो गए थे।

सीधी – पूजन राम साकेत

शहडोल – धनीराम कोल

जबलपुर – राकेश चौधरी

मंडला – इंदिर सिंह उईके

बालाघाट – कंकर मुंजारे

छिंदवाड़ा – उमाकांत वन्देवार

Exit mobile version