Home CM Madhya Pradesh MP CM News: इंदौर की रंगपंचमी की गेर इस बार ख़ास, सीएम...

MP CM News: इंदौर की रंगपंचमी की गेर इस बार ख़ास, सीएम होंगे शामिल ,प्रशासन तैयार

Indore's Rangpanchami

 

इंदौर

इंदौर की रंगपंचमी की गेर इस बार ख़ास होने वाली है। सीएम मोहन यादव भी 30 मार्च को निकाली जाने वाली इस ऐतिहासिक गेर का हिस्सा बनेंगे। वही विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिसके लिए यूके, यूएसए सहित कई देशों के 60 एनआरआई ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है।

इस गेर की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्न कलेक्टर ने अफसरों के साथ बैठक की। इसमें गेर को बेहतर, शांतिपूर्ण व शालीनता के साथ निकालने के लिए इंतजाम करने पर चर्चा की गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ़ किया है की इंदौर शहर की परम्परा को बनाए रखने और अतिथियों के सामने शहर की अच्छी छबि बने इसका ध्यान रखा जाए। कलेक्टर के मुताबिक़ असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, कलेक्टर कलेक्टर ने बताया है कि गेर मार्ग में पड़ने वाले मकानों के मालिकों से भी चर्चा करते हुए अतिथियों के घर में बैठने और गेर का आनंद लेने की बात चल रही है। जल्द ही मकानों की सूची तैयार की जाएगी और इसे एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version