नक्सलियों से मुठभेड़ में 1 महिला सहित 6 नक्सली मारे
बालाघाट
पुलिस को लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो जिलों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 1 महिला सहित 6 नक्सली मारे गए. मध्य प्रदेश के बालाघाट में 2 और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 4 नक्सलियों के मारे गए है. दोनों राज्यों के सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. उन्होंने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. बालाघाट में मारे गए नक्सलियों पर 43 लाख रुपये का इनाम था.
इनमें एक महिला भी थी. इनके पास से पुलिस को एक AK-47 सहित दो हथियार मिले है। घटना के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में एरिया डॉमिनेशन और सर्चिंग तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि लोकसभा चुनाव के बीच नक्सली बड़ी वारदात कर सकते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बालाघाट सीमा में सर्चिंग की. इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच डाबरी और पितकोना के पास केराझरी के जंगल में उनका सामना नक्सलियों से हो गया.