Home national दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का बीजेपी पर आरोप,कहा पार्टी में शामिल...

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का बीजेपी पर आरोप,कहा पार्टी में शामिल होने का ऑफर, नहीं तो हो जाएगी गिरफ्तारी

minister Atishi blames BJP

 

नई दिल्ली।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को नया खुलासा किया है। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे करीबी के जरिए मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। शामिल नहीं होने पर गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के और भी कई नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार होने की संभावित नेताओं के नाम भी उन्होंने साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के चार नेताओं यानी मैं सौरभ भारद्वाज दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जल्द ही जेल में डालने के लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है।

आतिशी ने दावा करते हैं वह कहा कि आने वाले दिनों में मेरे घर पर या मेरे रिश्तेदारों के यहां रेड हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद ईडी हमें कई नोटिस भेजेगा और बाद में हमारे भी गिरफ्तारी होगी। बता दें कि ईडी ने हाल ही में कोर्ट में दावा किया है कि केजरीवाल ने विजय नायर के बारे में कहा था कि यह मेरा आदमी है इस पर पूरा भरोसा करो। ईडी ने दावा किया है कि विजय नायर और कुछ लोगों ने मिलकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है। ईडी ने यह भी जानकारी दी है कि विजय नायर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तब के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था।

Exit mobile version