IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबल खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। रॉयल्स तीन मैचों में 6 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरु के चार मैचों में 2 अंक है और 8वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से पटखनी दी। राजस्थान मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी विजय रही। हार्दिक पंड्या की टीम को 6 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर राजस्थान अपने पहले तीन मुकाबले जीतने वाली एक मात्र टीम है।
22 मार्च को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को सीएसके के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। फिर 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से 7 विकेट से हार गए। 2 अप्रैल को लखनऊ के हाथों भी 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
राजन्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्नोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।