Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर पहुंच मुख्तार के परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- उम्मीद करते हैं सच्चाई आएगी सामने

Akhilesh Yadav

 

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की। परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अखिलेश यादव के निशाने पर भाजपा सरकार रही। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत चौंकाने वाली थी। भाजपा की सरकार में संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला। मुख्तार अंसारी की मौत की घटना सबके लिए चौंकाने वाली थी। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है। लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है?

Exit mobile version