अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में आज नहीं मिल पाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नहीं मिल पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. मंगलवार को भगवंत मान और संजय सिंह का अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था. अब तिहाड़ जेल प्रशासन नया समय बताएगा.

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने ईडी की इस दलील पर गौर किया कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत थे.

Exit mobile version