Gold Silver Price on 16 April 2024: वैश्विक हालातों का असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिख रहा है. आज भी घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वायदा बाजार में सोने में 523 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. वहीं चांदी भी 123 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़तके साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
MCX में इतने हो गए सोने के दाम
वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोना आज 523 रुपये की तेजी के साथ 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड वायदा बाजार में 72,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी पहुंची 84,000 रुपये के करीब
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी का सिलसिला जारी है. चांदी मंगलवार को एमसीएक्स यानी वायदा बाजार पर 159 रुपये की तेजी के साथ 83,996 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. सोमवार को यह 83,851 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव जानें-
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 74,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 74,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 74,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
जयपुर 24 कैरेट सोना 74,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
पटना में 24 कैरेट सोना 74,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
पुणे में 24 कैरेट सोना 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 74,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
नोएडा में 24 कैरेट सोना 74,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी के भाव?
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव का असर सोने की कीमतों पर साफ देखा जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स 5.11 डॉलर की बढ़त के साथ 2,386.8 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट में 0.12 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 28.77 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय कारण है. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण निवेशकों के मन में अस्थिरता का भाव है. ऐसे में वह सोने को निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.