Gujarat: वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर कार का ट्रेलर से भीषण एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत

 

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर कार का ट्रेलर भीषण एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। एक कार पीछे से ट्रेलर में जा घुसी, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों की अस्पताल में जान चली गई। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

कार में सवार 10 लोग वडोदरा से अहमदाबाद के लिए निकले थे। इसी दौरान एक्सप्रेस हाईवे पर नडियाद के पास कार एक ट्रेलर में जाकर घुस गई। कार टक्कर के बाद पलट गई। इस हादसे में एक महिला की भी मौत हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन 108 और पुलिस टीम को दी। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक्सीडेंट की वजह से ट्रैफिक की समस्या हो गई है।

Exit mobile version