Home national कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 69.50 रुपये सस्ता हुआ

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 69.50 रुपये सस्ता हुआ

नई दिल्ली : शनिवार, जून 1, 2024/ तेल विपणन कंपनियों ने व्यावसायिक एल.पी.जी. सिलेंडर की कीमतों में 69 रुपये पचास पैसे की कटौती की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्‍ली में अब प्रति व्यावसायिक सिलेंडर का मूल्य एक हजार छह सौ 76 रुपये होगा। ये सिलेंडर अब कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69 रुपये पचास पैसे और चेन्नई में 70 रुपये पचास पैसे सस्ते मिलेंगे। इसके अलावा विमान ईंधन-एटीएफ की कीमतों में भी साढ़े छह प्रतिशत की कमी की गई है।

बता दें कि नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतें समायोजित हो जाती हैं। सरकार घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है, जैसे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जो पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान करती है।

Exit mobile version