यूपी के मिर्जापुर में गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने गयी 4 लड़कियां गंगा में डूब गयीं

लखनऊ : सोमवार, जून 17, 2024/ गंगा दशहरा पर्व पर कल मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र के डिंगूर पट्टी गांव में गंगा नदी में स्नान करने गयी चार लड़कियां डूब गयीं। नदी के किनारे मौजूद लोगों ने दो लड़कियों को बचा लिया लेकिन अन्य दो की डूबने से मौत हो गयी। गोताखोरों की मदद से दो का शव नदी से बाहर निकाला गया। उधर बलिया के शिवपुर घाट पर स्नान करने आये चार युवक और एक युवती गंगा नदी में डूब गये।

Exit mobile version