कोलार के रहवासियों ने किया नए कानून का स्वागत
एक जुलाई से देश में आईपीसी सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय लागू हो गए है। नए कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन लद जाएंगे।
भोपाल जिले कोलार थाने में नए कानून लागू होने पर पंडाल लगाकर धूमधाम के साथ नए कानून का स्वागत किया गया, समाजसेवी और रहवासियों को नए कानूनों की जानकारी दी गई।
नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक महेश चन्द्र भटनागर ने बताया की आज महिला सबंधी अपराधो के विषय एवं नए कानून सम्बन्धित जानकारी थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क एसआई संगीता काजले ने दी, एस.आई.पप्पू कटियार , प्रधान आरक्षक रिषि तिवारी, प्रियंक कुमार, उमेश सैन धर्मेंद्र चौरसिया, वार्ड 81 की पार्षद बबीता डोगंरे, वार्ड 82 से पार्षद ज्योति मिश्रा, पार्षद पवन बोराना, समाजसेवी सुनील अहिरवार सहित वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, युवा, महिला आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए।