अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भोपाल इकाई नुक्‍कड सभा व शोभा यात्रा सम्‍पन्‍न

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भोपाल इकाई द्वारा 10 न0 मार्केट में नुक्‍क्‍ड सभा व मुख्‍य बाजार में शोभा यात्रा निकाल कर जनजागरण किया गया। नुक्‍कड सभा में डॉ अनिल कुमार उपाध्‍याय, नीलेश श्रीवास्‍तव, सुरेन्‍द्र रघुवंशी, आशीष जी ने ऑनलाइन गैंबलिंग / वेटिंग और एमआरपी नीति पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। नुक्‍कड सभा के पश्‍चात, 10 न0 मार्केट संघ के अध्‍यक्ष पाटीदार जी व महासचिव हरीश चौथानी और पूर्व अध्‍यक्ष सुरजीत सिंंह चोहान ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखायी और शोभा यात्रा के साथ चलकर व्‍यापारी बंधुओं से संगठन के उददेश्‍य व अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया। कार्यकर्ता उत्‍साहपूर्वक हाथों में तख्तियां लिए भारतमाता की जय और ग्राहक पंचायत जिंदाबाद के उद्घोष करते हुए पूरे बाजार में निकले। व्‍यापारी बंधुओं ने भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया । शोभा यात्रा के समापन पर, पूर्व अध्‍यक्ष सुरजीत सिंह चोहान ने जागरण कार्यक्रमों की में सहभागिता और बढाने की अपील के साथ सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Exit mobile version