Home national केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर पांच साल...

केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर पांच साल के लिए बढ़ाया प्रतिबंध

नई दिल्ली : बुधवार, जुलाई 10, 2024/ ​केंद्र ने खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस‘ पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अन्‍तर्गत की गई है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह संगठन ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहा है जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सिख फॉर जस्टिस अमरीका-आधारित समूह है और इसे गुरपतवंत सिंह पन्नू संचालित करता है। पन्‍नू को भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं।

Exit mobile version