स्व. उमेश शर्मा की स्मृति में मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में संगठन के प्रवक्ता रहे स्व. उमेश शर्मा की स्मृति में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कचनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज सुभाष मंच, हरदा के सदस्यों दादा गौरीशंकर मुकाती, अरविंद सारन, संजय तेनगुरिया, अर्पित चौहान, विश्वजीत पांडे आदि ने पौध-रोपण किया। सुभाष मंच 5 जिलों में लगभग 20 लाख पौधों का रोपण कर चुका है। पर्यावरण दिवस और अन्य अवसरों पर भी पौध-रोपण किया जाता है।

Exit mobile version