भोपाल : रविवार, जुलाई 14, 2024/ भोपाल लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद आलोक शर्मा शनिवार को बैरसिया में आयोजित भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने कहा कि बैरसिया की जनता ने मुझे जो अपार आशीर्वाद दिया है। उसके लिए मैं बैरसिया क्षेत्रवासियों का आभारी हूँ। पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है कि बैरसिया क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतों से हम लोकसभा जीते हैं। मैं, सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही अपनी प्रचंड जीत सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन को समर्पित करता हूं। इसी महीने में लोकसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। यहां का विकास खासतौर पर रेल लाइन जल्द बिछे यह मेरी प्राथमिकता में है। लोकसभा में मेरा पहला प्रश्न, मेरा पहला भाषण बैरसिया में रेलवे स्टेशन की मांग का होगा। हम रेल मंत्री का भी ध्यान आकर्षित कराएंगे। उनसे आग्रह करेंगे कि भोपाल से बैरसिया, गुना और अशोकनगर को रेल ट्रैक से जोड़ने का सर्वे कराएं। इसके अलावा विधायक विष्णु खत्री को साथ लेकर डेम से पेयजल लाने की योजना बनाएंगे। सड़क यातायात सुगम हो इसके लिए करोंद से बैरसिया तक फोर लेन रोड भी मेरी प्राथमिकता में है। सांसद शर्मा ने कहा कि तरावली स्थित हरसिद्धी माता का मंदिर प्रांगण महाकाल लोक की तर्ज पर भव्य बनाएंगे। इसके साथ ही बैरसिया में अब दो नहीं छः-छः फायर बिग्रेड का स्टेशन बनेगा।
जल्द कराएंगे रेल लाइन का सर्वे, सांसद शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतकर हम बैठने वाले नहीं हैं। बैरसिया क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने के लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यार्थ अग्रवाल, जिला महामंत्री कुबेर सिंह गुर्जर सहित अनके कार्यकर्ता मौजूद रहे।