Home News Update दुनिया के सामने फ्रांस के राष्ट्रपति ने PM मोदी की तारीफ की

दुनिया के सामने फ्रांस के राष्ट्रपति ने PM मोदी की तारीफ की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने यूएनजीए में अपने भाषण में दुनिया के नेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही थे जब उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध करने का वक्त नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने मंगलवार को यूएनजीए के 77वें सत्र की आम बहस में अपने संबोधन में आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री सही थे जब उन्होंने कहा कि समय युद्ध का नहीं है। यह पश्चिम के खिलाफ या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का समय नहीं है। यह हमारे समान अन्य देशों के सामने आने वाली चुनौतियों से मिलकर निपटने का समय है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन बातों को दोहराते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘यही कारण है कि उत्तर और दक्षिण के बीच संबंधों का एक नया सिलसिला शुरू करने की तत्काल आवश्यकता है। यह संबंध या यह रिश्ता ऐसा है जिसका मुख्य उद्देश्य भोजन, जैव विविधता, शिक्षा के लिए सम्मानजनक काम करना है। अब समय संकीर्ण होकर सोचने का नहीं बल्कि सभी के हितों का ध्यान रखते हुए आपसी मेल-मिलाप के लिए विशिष्ट माहौल बनाने का है।’

Exit mobile version