Home Madhya Pradesh जीतू पटवारी, उमंग सिंघार एवं कांग्रेस नेता नर्सिंग घोटाले की एफआईआर दर्ज...

जीतू पटवारी, उमंग सिंघार एवं कांग्रेस नेता नर्सिंग घोटाले की एफआईआर दर्ज कराने टी.टी. नगर थाने पहुंचे

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 16, 2024/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने आज राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर थाने पहुंचकर प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले के आरोपियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने आवेदन सौंपा।

पटवारी एवं सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश में नर्सिंग घोटाला चल रहा है, जिसमें तत्कालीन शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पूरी तरह से संलिप्त हैं। कांग्रेसजनों ने सारंग के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने टी.टी. नगर थाने में आवेदन दिया। लेकिन थाने में सांरग के विरूद्व एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस द्वारा आवेदन लेकर जांच करने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले के आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उन्हें संरक्षित करने में लगे हुये हैं। नर्सिंग घोटाला प्रदेश के युवाओं और डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ बड़ा घोटाला है, जिससे उनका भविष्य चौपट हुआ है। यदि इस घोटाले में शामिल तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग एवं घोटाले में शामिल दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस मुद्दे को फिर से उठायेगी और पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी दिनों में बड़ा आदोलन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, विधायक आतिफ अकील, विधायक अभय मिश्रा, विधायक राजेन्द्र भारती, विधायक सोहन बाल्मिकी, चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया, प्रवक्तागण भूपेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल, विवेक त्रिपाठी, अभिनव बरोलिया, अमित शर्मा, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखीमान सिंह पटेल, रवि परमार, सोहेब खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Exit mobile version