Home national केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध...

केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली : सोमवार, जुलाई 22, 2024/ केन्‍द्र ने सरकारी कर्मचारियों पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ-आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। नवंबर 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने यह प्रतिबंध लागू किया था।

भारतीय जनता पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्‍ठ प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि 58 वर्ष पहले जारी यह असंवैधानिक आदेश मोदी सरकार ने वापस ले लिया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्‍य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस से जुड़ने पर लगी पाबंदी पहले ही हटा दी है।

Exit mobile version