भोपाल : बुधवार, जुलाई 31, 2024/ मध्य प्रदेश में बेहतर शिक्षा और सुविधा छात्रों को मिल सके इसी दिशा में सीएम राइज़ स्कूलों में छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। राजधानी भोपाल की दक्षिण-दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत न्यू मार्केट स्थित कमला नेहरू सीएम राइज़ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी तक बेहतर शिक्षा के साथ ही उनको सुविधाजनक आवागवन के लिए सीएम राइज़ स्कूलों में निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। जिससे विद्यार्थी अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई में लगाकर सिर्फ अच्छे अंकों से पास ही ना हो बल्कि प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका भी अदा कर सके। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने कहां कि माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहे हैं विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा भी इसी दिशा की ओर एक कदम है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत छात्रों ने भी बेहतर परिणाम देकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है मैं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार के साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल वार्ड 32 की पार्षद आरती, अनेजा राजू अनेजा, राजेश खटीक विनय झालीवार, मंडल अध्यक्ष प्रियेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।