भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया है। साथ ही इस रेल सुविधा की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है और भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। विष्णुदत्त शर्मा ने आशा जताई कि नई रेल सेवा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि रेवांचल एक्सप्रेस भोपाल से रीवा के लिए इकलौती सीधी रेल सेवा रही है, जिस पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए विंध्य क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनता की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस रेल सेवा का शुभारंभ कर दिया। इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस रेल सेवा के शुभारंभ से राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले रीवा अंचल के 4 लाख से अधिक लोगों को तो लाभ होगा ही, भोपाल-जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को भी एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी।