प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज सागर पहुंचे, सागर में दलितों पर हुये अत्याचारों, नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर 900 करोड़ रूपयों के महाघोटाले, भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल हुये।
पटवारी ने कहा कि सागर का नाम यहां की डॉ. हरिसिंह गौर युनिवसिटी, लाखा बंजारा तालाब, चिरोंजी की बरफी और गुजराती नमकीन से प्रसिद्व है। लेकिन आज बदलापुर की तर्ज पर सागर के दो कप्तानों ने सागर को भ्रष्टाचार, घोटालों, हत्या, लूट, बलात्कार के प्रथम पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। यह प्रदेश दलितों पर अत्याचार के मामले में देश में नंबर वन है, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि दलित होना मप्र में गुनाह हो गया है। सागर में एक परिवार की बेटी का बलात्कार होना और भाई द्वारा उसका विरोध किये जाने पर उसकी हत्या किया जाना और फिर उसकी मां को निर्वस्त करके घुमाया जाना जिस पर पूरा शासन-प्रशासन मौन था यह कैसा लोकतंत्र है। हमने लोकतंत्रिक व्यवस्था के तहत प्रशासन के सामने पक्ष रखा लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।
सागर जिला अराजकता की राजधानी बन गया है। कांग्रेसजनों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, ऐसे में आमजन के साथ न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती, भाजपा नेताओं के इशारे पर कांग्रेसजनों के घरों को तोड़कर बदले की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करना, अनाचार करना, जेल भेजना, उनके घरों को तोड़ना, यह बदलापुर की सरकार और भाजपा नेता बन गये हैं। बदलापुर सरकार के सागर के दो कप्तान एक भूपेन्द्र सिंह और दूसरे गोविंद सिंह राजपूत को मैं चेताना चाहता हूं वे अपनी सोच में परिवर्तन करें। कांग्रेस पार्टी न डरी है न डेरेगी और न ही इस तरह की तानाशाही को बर्दाश्त करेगी।
पटवारी ने कहा कि अजा के लोगों को धमकाना-डराया जा रहा है। दलित बहनों को मारा-पीटा जाता है, मां बहनों को निर्वस्त्र करके घुमाया जाता है, पीएम आवास के तहत दिये गये दलितों के घरों पर दबंगों के इशारों पर बुलडोजर चलाया जाता है। नरसिंहपुर में दलित को पेशाब पिलायी जाती है, रीवा में दंबंगों द्वारा बच्चियों के साथ बलात्कार को अंजाम दिया जाता है। अशोकनगर में एक दलित को इतना दंबंगों ने इतना पीटा कि उसने खंबे पर चढ़कर तार डाल लिया, दूसरे दिन उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा, इस घटना को देखकर रोंकटे खड़े हो जायें, मप्र में क्या हालात बन गये हैं?
पटवारी ने कहा कि दलित, वंचित लोंगों के अधिकारों के लिए हमारी सरकार ने संविधान दिया पर भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को समाप्त करने पर आमादा है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बन चुका है। पटवारी ने कहा कि जो अत्याचार दलितों पर हो रहे हैं, उसके आरोपी कब पकड़े जायेंगे?
पटवारी ने विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद हजारों कांग्रेसजनों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव के लिए कूच किया तो भाजपा के इशारे पर पुलिस ने लामबंद होकर प्रदर्शन को कुचलने की पूरी कोशिश की। पटवारी सहित कांग्रेसजनों ने अपर कलेक्टर को सागर की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार और अधिकारी दलितों पर अत्याचार करने से बाज नहीं आये तो आगामी समय में पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लाखों की संख्या में लामबंद होकर सरकार की नींद हराम कर देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कांग्रेस का कर्ताओं पर वाटर कैनन का उपयोग कर भाजपा सरकार सागर नगर निगम के घोटाले और आमजन के साथ साथ कांग्रेसजनों पर किए जा अत्याचार के विरुद्ध आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ये आवाज भाजपा द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के कृत्य से दबेगी नहीं। सागर में कांग्रेस के घेराव प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा।
पटवारी ने कहा कि 16 अगस्त को मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन में कांग्रेस का यही बिगुल बजेगा। पूरे प्रदेश में किसी कांग्रेसी को भाजपा नेताओं ने यातना दी तो उस नेता के घर का घेराव किया जायेगा और जो नेता या अधिकारी इसमें लिप्त होगा उसके खिलाफ कोर्ट से कार्यवाही करायेंगे, एफआईआर दर्ज करायेंगे। सागर में एस.पी. टीआई, पटवारी, तहसीलदार सब बदलापुर सरकार कप्तान हैं।
सागर में भाजपा सरकार, नगर निगम घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन को विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, हर्ष यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी तथा डॉ.आनंद अहिरवार, प्रभारी अवनीश भार्गव, अमित शर्मा ने भी संबोधित किया। घेराव कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता त्रलोकी नाथ कटारे, सुनील जैन, रेखा चौधरी, स्वदेश जैन, गुड्डू राजा बुंदेला, मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, अमित रामजी दुबे, संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, ज्योति पटेल, कमलेश साहू, सुरेन्द्र सुहाने आदि विशेष रूप से मौजूद थे।