Home national धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री...

धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

आज देशभर में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।”

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी ‘एक्स’ पर देशवासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। उन्होंने आह्वान किया कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रक्षा बंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने कहा “रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! यह भाई-बहनों के बीच पवित्र बंधन का उत्सव है, तथा यह एक-दूसरे को समर्थन देने और एक-दूसरे का ध्यान रखने की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर, आइए हम महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हों, तथा ऐसा वातावरण बनाएं जहां वे आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग कर सकें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।’

बता दें कि हर साल सावन पूर्णिमा के दिन भारत देश में लोग धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस अवसर पर, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधती हैं और उनकी समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों की रक्षा और उन्‍हें मदद का वचन देते हैं।

 

Exit mobile version