भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव मानस भवन शामला हिल्स पर धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय महिलाओं ने भी रक्षाबंधन के इस आयोजन में उपस्थित होकर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
महिलाओं ने इस अवसर पर भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के गीत भी गए। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि सनातन धर्म में है हर त्यौहार का अपना एक विशेष महत्व होता है। रक्षाबंधन का यह त्यौहार हमे भाई बहन के प्रेम के प्रतीक के साथ ही समर्पण के लिए भी मनाया जाता है। बहनें अपने भाई के लिए उपवास रखकर उसको तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बनती हैं और ईश्वर से उनकी लंबी आयु के साथ ही हमेशा स्वस्थ रहने की भी कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन को हमेशा उसकी रक्षा करने का का वचन देता है।
भगवानदास सबनानी ने आगे कहा इस पवित्र त्यौहार पर मैं अपनी सभी बहनों को संकल्प देता हूं कि मैं ऐसा कोई भी काम नहीं करूंगा जिससे किसी भी बहन का सर शर्म से झुके। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा परिवार कि प्रत्येक बहन के आशीर्वाद से ही में इस चुनाव में विजय श्री प्राप्त कर पाया इसके लिए मैं सदा अपनी सभी बहनों का ऋणी रहूंगा। आपके स्नेह और प्रेम की ही बदौलत ही विधायक बनने के बाद भी मुझे संगठन में कई महत्वपूर्ण जवाबदारियां मिली है यह सब आप लोग की शुभकामनाओं से ही संभव हुआ है। मैं अपनी सभी बहनों को इस शुभ अवसर पर विश्वास दिलाता हूं कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा आप सबके लिए खुले हैं मेरा फोन नंबर भी आप सबके पास है। आपको जब जहां मेरी आवश्यकता पड़ेगी आपका भाई आपकी एक आवाज़ पर वहां उपस्थित रहेगा।