Home News Update भ्रष्टाचार को लेकर केरल सरकार पर जे पी नड्डा ने साधा निशाना

भ्रष्टाचार को लेकर केरल सरकार पर जे पी नड्डा ने साधा निशाना

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP chief J P Nadda) ने रविवार को केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) का कार्यालय ‘भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं’ है ‘सोना घोटाले की गर्मी’ वहां भी पहुंच गई है।
कर्ज के जाल में फंस जाएगा केरल
नड्डा ने एलडीएफ सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, जहां राज्य ‘कर्ज के जाल में फंस जाएगा’ और कहा कि उसका कर्ज लगभग दोगुना हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की एक बैठक में यह भी कहा कि केरल में नशीली दवाओं का खतरा और अराजकता बढ़ रही है।
‘सीएम कार्यालय भी भ्रष्टाचार की चपेट में’
नड्डा ने कहा, ‘अगर मैं भ्रष्टाचार की बात करूं तो सीएम कार्यालय भी भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है। यह भ्रष्टाचार के दायरे में है। अगर मैं सोने के घोटाले की बात करूं तो गर्मी सीएमओ तक भी पहुंच गई है। ड्रग का खतरा बढ़ रहा है और इतना ही नहीं आप देखेंगे कि वहां अराजकता भी है…’
‘लोकतंत्र में हिस्सा के लिए कोई जगह नहीं’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी बताया कि केरल में कई पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है या उन्हें घायल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। केवल तर्क और चर्चा के लिए जगह है। लेकिन हम देखते हैं कि शारीरिक हमले, हिंसा, वह भी राज्य प्रायोजित हिंसा चलती रहती है।’

Exit mobile version