Home national सीबीएसई 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के...

सीबीएसई 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण आज से शुरू

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्‍टूबर है। सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय साइट पर अपने छात्रों का पंजीकरण करवा सकते है। अधिसूचना में बताया गया है कि 2025-26 सत्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वे सभी छात्र परीक्षा दे सकेंगे जिनका नाम और विवरण उनके स्‍कूलों की ओर से दाखिल करा दिया गया है।

स्‍कूलों को छात्रों का विवरण दाखिल करने से पहले सीबीएसई पोर्टल पर खुद का भी पंजीकरण कराना होगा। सीबीएसई ने कहा है कि स्‍कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अनाधिकृत और असंबद्ध संस्‍थानों के छात्र उनकी स्‍कूल में नियमित कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे हैं। बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्रों को सीबीएसई के अलावा किसी अन्‍य बोर्ड में पंजीकृत नहीं करवाया जा सकता। स्‍कूलों से कहा गया है कि छात्र का नाम, उसके माता-पिता या अभिभावक का नाम, विषयों के नाम और अन्‍य सूचना को सही तरीके से दाखिल करें।

Exit mobile version