Home national जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों के लिए मतदान...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल 24 सीटों के लिए मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में हुआ था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए कल बुधवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हुई। 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया। ईसीआई वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक मतदान 58.85 फीसदी रहा।

ECI वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई। आज पहले चरण में 23.27 लाख वोटर्स को मतदान करना था।

बिजबिहाड़ा विधानसभा सीट से पीडीपी की प्रत्याशी इल्तिजा मुफ्ती ने वोट डाला, वे पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। किश्तवाड़ से बीजेपी की कैंडिडेट शगुन परिहार ने भी वोट डाला। पहले चरण के मतदान में देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। दिल्ली 4, जम्मू 19 और उधमपुर में 1 बूथ था।

साल 2014 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे। तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी। भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं। वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट मिली थी।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन में मतदान कराया जा रहा है।जिसमें से 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान बाकी बचे फेज की वोटिंग 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

अगले दो चरणों में 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर और शेष 40 सीटों के लिए पहली अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Exit mobile version