प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसानों के हक और अधिकारों की मांग को लेकर सरकार को जगाने आज प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा निकाली गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह इंदौर में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल हुये। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार-धार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया-भोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया-झाबुआ, अभा कांग्रेस के सीडब्ल्यसी मेंबर कमलेश्वर पटेल-रीवा, मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह-भिण्ड, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह-मुरैना, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह-गुना पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा-उज्जैन और पूर्व विधायक नीलाशू चतुर्वेदी-सतना जिले में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल हुये।
पटवारी ने प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा के सफल और प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं, प्रदेश के लाखों किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमनागरिको का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस यात्रा में शामिल होकर सरकार की नाक में दम करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि प्रदेश भर में किसानों के साथ किये जा रहे भेदभाव और फसल के उचित मूल्य दिये जाने और खाद-बीज-बिजली के संकट से जूझ रहे किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान न्याय यात्रा निकाली गई है, जिसमें जनता का प्रदेश के लाखों कांग्रेसजनों, किसानों और आमजनों का अपेक्षित सहयोग मिला है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, दमोह, पन्ना, सागर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, शाजापुर, शहडोल, अनूपपुर, अशोकनगर, झाबुआ, धार, गुना, सतना सहित प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा को भारी जनसमर्थन मिला। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश का किसान, आमजन प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी – किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त हैं।