Home News Update सचिन की इंडिया लीजेंड ने श्रीलंका को हराकर लगातार दूसरी बार किया...

सचिन की इंडिया लीजेंड ने श्रीलंका को हराकर लगातार दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के खिताबी मैच में शनिवार देर रात सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड ने श्रीलंका लीजेंड को मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। नमन ओझा के तूफानी शतक के सामने लंकाई टीम की क नहीं चली और भारत ने 22 रन से मैच पर कब्जा किया। बता दें कि इससे पहले साल 2021 में हुए टूर्नामेंट के पहले सीजन के दौरान भी इंडिया लीजेंड ने जीत दर्ज की थी।
नमन ओझा ने मैच में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. जिसके दम पर इंडिया लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान श्रीलंका लीजेंड की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई. विनय कुमार ने तीन और अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट निकाले. नमन ओझा प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि तिलकरत्ने दिलशान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
सचिन तेंदुलकर मैच में पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. सुरेश रैना भी महज चार रन का योगदान ही दे पाए. विनय कुमार 36(21) ने इसके बाद नमन ओझा के साथ मिलकर पारी को सभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी बनी. युवराज सिंह ने 19 और इरफान पठान ने 11 रन का योगदान दिया
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 41 रन पर ही टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके थे. नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए आए ईशान जयारत्ने ने 51 रन की पारी खेलकर अंत में टीम को संभालने का प्रयास जरूर किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Exit mobile version