Home Kolar News Kolar Road Police: कोलार पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च, झांकियो पर पहुंचकर...
भोपाल– कोलार उपनगर में पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ते अपराध को देख सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी किया ट्वीट है, मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद भोपाल पुलिस के अंतर्गत थाना कोलार में देर रात फ्लैग मार्च निकाला गया, एसीपी चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी के नेतृत्व में महिलाओं के साथ फ्लैग मार्च पूरे क्षेत्र में निकाला गया, एसीपी रघुवंशी के साथ थाना प्रभारी कोलार निरीक्षक संजय सोनी भी पुलिस स्टाफ के साथ फ्लैग मार्च मौजूद रहे और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जहां मां दुर्गा की झांकियां बनाई गई है वहां पहुंचकर वहां मौजूद सभी महिलाओं, युवतियों और बच्चियों से बातचीत कर ऑपरेशन अभिमन्यु के बारे में भी बताया गया, महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी पंडालों में मुख्य मंत्री से मिले निर्देशों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में समस्त पंडालों पर महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।