HomeKolar NewsKolar Road Bhopal: बंजारी दशहरा मैदान में आकार ले रहे हैं रावण,...
Kolar Road Bhopal: बंजारी दशहरा मैदान में आकार ले रहे हैं रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतले
भोपाल। कोलार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 12 अक्टूबर को होने वाले मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दशहरा पर्व की तैयारियां चालू हो गई हैं। समिति से सचिव रविन्द्र यती ने बताया की संस्था द्वारा विगत 22 वर्षों से लगातार इस आयोजन को आयोजित कर रही है। इस वर्ष 105 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जयपुर के कारीगर और उनकी टीम द्वारा रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों का भी निर्माण पिछले 1 माह से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। जिसमें तीनों पुतले आकार लेने लगे हैं। वहीं, सोमवार को कार्यक्रम की सभी आयोजन समितियों एवं कार्यकताओं द्वारा मैदान में तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई, जिसमें अभी तक के पूरे कार्य का अवलोकन के साथ आगामी तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस बार भोपाल के इतिहास में पहली बार कोलार के आकाश में अतिशबाजी होगी जो सभी दर्शकों का मन मोह लेगा। इसके साथ भव्य राम जी की झांकी भी दर्शकों के बीच से होते हुए मंच पर आएगी, आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की जाएगी।
दशहरा के आयोजन में लाखों की संख्या में शहरवासीयों के आने की संभावना है। मैदान में महिलाओं, बच्चों, वीआईपी एवं वीवीआईपी व्यक्तियों के बैठने की लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। जिसमें पानी के साथ बिस्किट भी बच्चों को दिए जाएंगे। पूरे मैदान में प्रकाश की व्यवस्था के लिए टॉवर लगा कर पूरे मैदान को प्रकाशित किया जाएगा। मैदान में कई स्थानों पर टॉवर बना कर एलईडी की बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। मैदान में स्पेशल सारुण्ड साउन्डर की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग की सुविधायुक्त व्यवस्था की जा रही है जिसमें आम जनमानस एवं वीआईपी की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था होगी, जिसे प्रकाशित भी किया जावेगा। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ संस्थां के कार्यकता भी मैदान में अपनी जिम्मेंदारी निभाने के लिए तैनात रहेंगे। पूरे मैदान में पीडब्लूडी द्वारा बैरेटिक लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मध्येप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली की व्यवस्था की गई है एवं नगर निगम द्वारा मैदान का समतलीकरण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।