मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियां, महिलाएँ और नाबालिग बच्चे अपराधियों के निशाने पर है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाया है। भाजपा के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी हमारे इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं। नाबालिग बच्चों तक नशे की पहुँच प्रदेश के भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रही है। पटवारी ने आज बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और भाजपा के विधायक खुद पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव चुपचाप बैठकर क़ानून और व्यवस्था का तमाशा बनते हुए देख रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सत्ताधारी दल भाजपा के विधायकों को धमकी दी जा रही है। पटवारी ने मऊ गंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का उदाहरण सामने रखते हुए कहा कि एक विधायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पहुँच कर दंडवत होकर अपने ज़िले में आपराधिक गतिविधियों और नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने की अपील कर रहा है कि इससे प्रदेश में भयावहता की स्थिति समझी जा सकती है। ग़ौरतलब है कि विधायक प्रदीप पटेल ने कुछ दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से अपने हत्या की आशंका भी व्यक्त की है।
पटवारी ने कहा कि भाजपा अब तक कांग्रेस और विपक्ष पर ये आरोप लगाती रही है कि उसके ख़िलाफ़ दुष्प्रचार हो रहा है लेकिन अब तो दर्जन भर से ज़्यादा भाजपा के विधायक, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अपनी ही सरकार की क़ानून व्यवस्था के मोर्चे पर नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई जो मंत्री रहे हैं और वर्तमान में विधायक हैं उन्होंने कहा है कि पूरी सरकार शराब व्यापारियों से मिली हुई है गली गली शराब का असंख्य स्थानों पर वितरण इस बात का सबूत है नाबालिग बच्चे मध्य प्रदेश में नशे की चपेट में हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखी है और पूछा है कि क्या वर्तमान परिवेश में हम रावण दहन के अधिकारी हैं ? भार्गव ने आगे लिखा नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, गांव से लेकर शहर तक जगह जगह देवी जी सहित कन्याओं का पूजन हो रहा है। पांच दिन बाद दशहरा आयेगा देश भर में गांव से लेकर शहरों तक लोग रावण का पुतला दहन करेंगे। आजकल जहाँ अखबारों में एक तरफ दुर्गा पूजन और कन्या पूजन की खबरे छपती हैं उसी पेज के दूसरी तरफ 3 वर्ष और 5 वर्ष की अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कृत्य तथा उनकी हत्या करने की खबरे भी निरंतर पढ़ने और देखने मे आती हैं। मैंने यह भी गौर किया है कि दुनियां के किसी भी देश में मुझे ऐसे समाचार पढ़ने या देखने नहीं मिले। नवरात्रि के महापर्व में हमे अब यह विचार करना होगा कि क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ? पटवारी ने भार्गव की इस पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा गया है कि बेटी बचाओ अभियान दलगत राजनीति से ऊपर एक सामाजिक अभियान है जिसमें सभी को शामिल होना चाहिए हम भार्गव जी के बयान का समर्थन करते हैं और मध्य प्रदेश के व्यापक हित में भाजपा को भी बेटी बचाओ अभियान का समर्थन करना चाहिए।