भोपाल, उपनगर कोलार के मां पार्वती नगर में तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। नगर की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि यज्ञ आचार्य पंडित जगदीश शर्मा एवं अवनीश त्रिवेदी ने पुरोहितों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में शिव परिवार, मां दुर्गा शीतला माता और हनुमान जी की प्रतिमाओं का वेदोक्त विधि से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू किया। कलश मंदिर परिसर में रखे। पंडित जगदीश शर्मा ज्योतिष आचार्य ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए जल जरूरी है। लिहाजा किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व जल कलश यात्रा निकालने की धार्मिक परंपरा रही है। इस कलश जल से प्रतिमाओं का अभिषेक सहस्त्रार्जन किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पंडित रामेश्वर शर्मा एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता गुड्डू भदौरिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे