Home CM Madhya Pradesh भगवान महाकाल के मुख्यमंत्री ने सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की

भगवान महाकाल के मुख्यमंत्री ने सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक उज्जैन में महाकालेश्वर मन्दिर पहुँच कर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की कि वे महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान महाकाल से लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की। पं.प्रदीप गुरू ने पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाई। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि सबका कल्याण हो, सबका मंगल हो, देश-प्रदेश से सारे मतभेद मिट जायें, सब एक दिशा में देश की प्रगति और विकास के रास्ते पर जायें और हमारा देश विश्व गुरू बने। मुख्यमंत्री चौहान सपत्नीक भगवान महाकाल की पालकी के नगर भ्रमण में भी शामिल हुए।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, डॉ.सत्यनारायण जटिया सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version