भाेपाल । अलग–अलग स्थानाें पर बनी तीन मौसम प्रणालियाें के असर से मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी मिली रही नमी के कारण प्रदेश में रुक–रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।
इसी क्रम में गुरुवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पचमढ़ी में आठ, इंदौर में छह, मंडला में पांच, उज्जैन में पांच, मलाजखंड में चार, नौगांव में तीन, सागर में दाे, रतलाम में दाे, बैतूल में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक शुक्रवार काे सागर एवं जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं–कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे द क्षि ण आंध्रा तट पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से पश्चिमी मध्य प्रदेश से हाेकर उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। उत्तराखंड पर एक पश्चिमी विक्षाेभ ट्रफ लाइन के रूप में बना हुआ है।