Home News Update अभिनेता अरुण बाली का निधन, लंबे समय से थे बीमार

अभिनेता अरुण बाली का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बॉलीवुड के विख्यात अभिनेता अरुण बाली का आज तड़के निधन हो गया है। अरुण बाली कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करके लोगों का दिल चुके हैं। 79 साल की उम्र में अरुण बाली ने मुंबई में आखिरी सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक अरुण बाली लंबे समय से बीमार थे और आज तड़के 4:30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके थे।
अरुण बाली ने 1991 में ख्यात नाटक चाणक्य में राजा पोरस , दूरदर्शन के धारावाहिक स्वाभिमान में कुंवर सिंह सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया। 2000 के दशक में में कुमकुम में हर्षवर्धन वाधवा की तरह “दादाजी” भूमिकाओं के लिए पहचाने गए। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म व सीरियल निर्माता भी थे।
अरुण बाली की चर्चित फिल्में
दिवंगत अभिनेता अरुण बाली ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया। हाल के वर्षों में आई केदारनाथ फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा ओह माय गॉड (2012 फ़िल्म), पीके (2014), पानीपत (2019), लाल सिंह चड्ढा (2022) में अहम भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version