विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में हो रही भारी अनियमितताएं एवं धांधली की शिकायत को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, प्रदेश कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, प्रवक्तागण जितेन्द्र मिश्रा, रवि वर्मा, अभिनव बरोलिया और विवेक त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी को बताया प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर एवं बुधनी में उप चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावशील है और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आज 13 नवंबर, को मतदान चल रहा हैै, दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से भारी अनियमितताएं एवं धांधली होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसकी शिकायतें कर लगातार कार्यवाही की मांग चुनाव आयोग से की जा रही है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुये बताया कि:-
1. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को मतदान दिवस पर अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया है जो कि लोकतंत्र के परमपराओं के अनुरूप है, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने निर्वाचन कार्यों का संचालन कर रहे थे।
2. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रात्रि में ही करीब 20-25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरिया गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें मतदाधिकार से वंचित किया गया।
3. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ही आदिवासी वर्ग में मतदाता पर्ची वितरित न किये जाने से उन्हें मताधिकार से वंचित किया जा रहा है तथा मतदान केन्द्र पर पुलिस द्वारा मारपीट कर मतदाताओं को खदेडा जा रहा है, जिसकी वीडियो ग्राफ एवं शिकायत चुनाव आयोग को प्रेषित की गई हैं।
4. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांष मतदान केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भाजपा द्वारा 1500-1500 रूपये का भुगतान कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि वे लाडली योजना के लाभ के बारे में महिला मतदाताओं को बता सकें और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करती रहें।
5. बुधनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज में अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान करने जाते समय उनसे पर्चियां छीनी जा रही है, आपका मतदान हो गया कहकर उन्हें भगाया जा रहा है, इससे वहां भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खुलकर कांग्रेस समर्थित मतदातओं को प्रताडित किया जा रहा है भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन की मुख्य भूमिका है एवं वे भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का लगातार प्रयास कर रहे है। चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से तत्काल कार्यवाही करने की मांग कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है।